
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) एक भारतीय हिंदी हास्य कार्यक्रम है जो सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर संचालित होती है। कार्यक्रम की शुरुवात 23 अप्रैल 2016 से हुई थी और अब इसके सीजन 2 चल रहे है। इस शो का प्रसारण शनिवार और रविवार को रात 9 बजे सोनी टीवी पर आता है। इस के निर्माता और वक्ता कपिल शर्मा है। कपिल शर्मा के अलावा इस शो कई और हास्य कलाकार काम करते है। इस शो को एक अंग्रेजी चैनल कुमार्स एट नं 42 के सामान बनाया गया है।
Table of Contents
Kapil Sharma Show Cast
Kapil Sharma (कपिल शर्मा)
कपिल शर्मा इस शो के मेजबान है। कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ। लेकिन वो मुंबई में रहते है। इनके पिता का नाम जीतेन्द्र कुमार पुंज है, जो पंजाब पुलिस के एक हेड कांस्टेबल थे। इनकी माता का नाम जनक रानी है, जो एक गृहिणी है। इन्होने अपनी पढाई हिन्दू कॉलेज अमृतसर से की।
अपने करियर में इन्होने कई रियलिटी शोज जीते और कई रियलिटी शोज होस्ट भी कर चुके है जैसे – झलक दिखलाजा, छोटे मिय्या। ये फिल्म फिरंगी, किस किस से प्यार करूँ, भावनाओ को समझो आदि जैसे फिल्मो में व् काम कर चुके है। इनकी जीवन साथी का नाम गिन्नी चतरथ है और इनके दो बच्चे है।
Ali Asgar (अली असगर)
अली असगर एक अभिनेता और हास्य कलाकार है। ये द कपिल शर्मा शो में नानी का किरदार निभाते नज़र आते है। एकता कपूर के शो कहानी घर घर की से इन्हे शोहरत प्राप्त हुई। इनकी पत्नी का नाम सिद्दीका असगर है।
अपने करियर में इन्होने कई फिल्मो में भी काम किया जैसे जान तेरे नाम, चमत्कार, संडे, तीस मार खां, पार्टनर, शादी नंबर वन, खलनायक, द गेमलर, जोरू का गुलाम आदि। इसके अलावा इन्होने कई धारावाहिक नमे भी काम किया है जैसे – कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, FIR, जिन्नि और जुजु, CID,एक दो तीन चार, वो तेरी भाभी है पगले।
Kiku Sharda (किकु शारदा)
ये हिंदी फिल्मो और धारावाहिक के बेक हास्य कलाकार है। ये द कपिल शर्मा शो में बंपर का किरदार निभाते नज़र आते है। इनका जन्म 1975 में जोधपुर में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा इनकी जोधपुर में हुई बाद में इन्होने कॉमर्स से ग्रेजुएशन के लिए मुंबई गए। इसके बाद इन्होने चेतना इंस्टिटूइट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसर्च से MBA किया। दरअसल कीकू इनका पुकारू नाम है निनका असली नाम राघवेंद्र शारदा है। इनकी पत्नी का नाम प्रियंका है। और इनके दो बच्चे है। ये कई फिल्मो और धारावाहिक में काम कर चुके है।
Sumona Chakravarti (सुमोना चक्रवर्ती)
सुमोना चक्रवर्ती एक भारतीय अभिनेत्री है। इनका जन्म लखनऊ, उत्तरप्रदेश में 24 जून 1988 को हुआ। द कपिल शर्मा शो में ये सरला की भूमिका निभाती है। इन्होने अपने करियर की शुरुवात फिल्म मन से 1999 से की। इन्होने कई धारावाहिक में भी काम किया है जैसे काफी लोकप्रिय धारावाहिक बड़े अच्छेलगते है।
Chandan Prabhakar (चंदन प्रभाकर)
चन्दन प्रभाकर का जन्म 1981 में अमृतसर, पंजाब में हुआ। द कपिल शर्मा शो में ये चंदू चाय वाला की भूमिका निभाते है। चन्दन की पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है और उनकी एक बच्ची है।
Krushna Abhishek (कृष्णा अभिषेक)
कृष्णा एक भारतीय अभिनेता और हास्य कलाकार है। द कपिल शर्मा शो में ये सपना की भूमिका निभाते है। इन्होने कई फिल्मो में काम किया है जैसे – बोल बच्चन, मिस्टर मनी, देशद्रोही, एंटरटेनमेंट, हुक या क्रूक आदि। इन्होने कई धारावाहिक में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया जैसे – कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा आदि।
FAQ – The Kapil Sharma Show
Colors TV’s Kapil Sharma show premiered on June 22, 2013, under the title Comedy Night with Kapil.
Anaira Sharma
Salman Khan Television and K-9 (Kapil Sharma Production House) create The Kapil Sharma Show, while K-9 produces Comedy Night with Kapil (Kapil Sharma Production House).
कृष्णा अभिषेक गोविंदा का भांजा लगता है।
कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी Kashmera Shah (कश्मीरा शाह) है।
Aarti Singh (आरती सिंह)