
As we know Sir Isaac discovered the three laws of motion. In this article we will explain Newton’s three laws of motion (law of inertia, law of motion, action-reaction) with examples and formulas which are useful for class 9 also.
Newton’s law of motion is an important law of physics. Laws of motion were published by Sir Isaac Newton in his journal Principia in 1687. Newton’s law establishes a relationship between the force acting on an object and the change in position of the object due to that force. The laws of motion are named Newton’s laws in honor of Newton.
Table of Contents
What are Newton’s three laws?
Sir Isaac Newton’s three laws of motion which are as follows.
- Law of inertia
- Law of Momentum
- Law of action-reaction
Newton’s first law of motion (Law of inertia)
Newton’s first law of motion is also called the law of inertia. According to this law, if an object is in a stationary state or is in a stationary state, it remains in that state until an external force acts on it. That’s why this law is also called the law of pause.
Newton’s first law of motion recognizes two types of pauses. State of rest and state of motion. In the state of rest, the normal property of the object remains. Like table, chair, box and so on. These things do not move until they are removed.
In a state of motion, the object is in a state of motion. In this, external force is used to bring the object to rest. Like in a train or bus, according to its speed, a person also moves forward, but suddenly the person leans forward when brakes are applied. Because the speed of the upper part of the person remains the same as the speed of the car. But the rest of the body stops, causing the upper part of the person to lean forward due to the state of motion.
Examples of Newton’s first law of motion
- On pushing the table placed on the floor, it keeps on changing its position till it is pushed. Because the table was at rest earlier. The pusher is applying an external force on it. So the table changed.
- The leaves and flowers fall from the tree due to the wind. In this the wind acts as an external force.
Newton’s second law of motion (Law of Momentum)
Newton’s second law of motion is also known as law of Momentum. Under this law, we get an idea of the magnitude of the force. Before understanding this law it is necessary to understand about impulse. Impulse means change in speed. As we know that if we try to stop a moving object we get a push, the more the object is in motion, the more the push will be felt.
The rate of change of momentum of an object is proportional to the force exerted on the object. The direction of change in momentum is also the same as the direction of force.

Examples of Newton’s second law of motion
A sharp blow from a gunshot is caused by the rapid velocity of the bullet.
When kicking a football, the ball reaches very far, but when hitting an iron ball, it does not reach that far. That is, if we want two objects to produce the same velocity, then more force will have to be applied on that particular object. Means to produce the same in iron ball and football, more force will have to be applied in iron ball than in football.
In this way the momentum lies on the mass and velocity of the object.
P = m x v
For example, when a person jumps on the floor from a height, the person gets hurt. Because on jumping, the velocity of the person immediately becomes zero. But if the same person jumps on the sand from the same height, then the injury is less or less. Because the speed of a person changes slowly by sinking the feet in the sand.
Newton’s third law of motion (Law of action-reaction)
Newton’s third law of motion is also called the law of action-reaction. Under this law, for every action there is an equal and opposite reaction. In another language, the force with which the object is pulled that object pulls us towards itself with the same force, just the opposite direction.
Examples of Newton’s third law of motion
The child carries the school bag on his shoulder. The heavier the bag, the more force the child has to apply to handle it.
The harder a ball hits the wall, the more the ball comes back with the same force.
Newton’s Laws of Motion in Hindi with Example, Explanation, Formula (न्यूटन के गति के नियम, व्याख्या, सूत्र हिंदी में)
Newton’s laws in hindi with example जैसा कि हम जानते हैं सर आइज़क न्यूटन ने गति के तीन नियमों (Newton’s 3 laws) की खोज की थी। इस लेख में हम न्यूटन के गति के तीन नियमों (जड़त्व का नियम, गति का नियम, क्रिया-प्रतिक्रिया) को उदाहरणों और सूत्र के साथ समझाएंगे जो कक्षा 9 के लिए भी उपयोगी हैं।
न्यूटन के गति का नियम भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण नियम है। Newton’s law वस्तु पर लगने वाले बल और उस बल के कारण वस्तु में होने वाले परिवर्तन की स्थिति के बीच संबंध स्थापित करता है। न्यूटन के गति के नियम एक प्रकार का प्राकृतिक नियम है। न्यूटन के गति के नियम 1687 में सर आइज़क न्यूटन द्वारा उनकी पत्रिका प्रिंसिपिया (Principia) में प्रकाशित किया गया। सर आइज़क न्यूटन के सम्मान में गति के नियमों को न्यूटन के नियम नाम दिया गया है।
न्यूटन के तीन नियम कौन कौन से हैं?
सर आइजैक न्यूटन के गति के तीनो नियम निम्न प्रकार से हैं।
- जड़त्व का नियम
- गति का नियम
- क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम
न्यूटन की गति का पहला नियम (जड़त्व का नियम) – Newton’s laws
सर आइजैक न्यूटन के प्रथम गति के नियम को जड़त्व का नियम (law of inertia) भी कहा जाता है। जड़त्व का नियम के अनुसार यदि कोई वस्तु विरामावस्था या स्ठिर स्थिति में हो तो वह तब तक उसी अवस्था में रहती है जब तक उस पर कोई बाहरी बल कार्य ना करें। इसलिए इस नियम को विराम का नियम भी कहा जाता है।
सर आइजैक न्यूटन के गति के प्रथम नियम में दो तरह के विरामों का बोध होता है। विराम की अवस्था और गति की अवस्था व्यवस्था। विराम की अवस्था में वस्तु का साधारण गुण विद्यमान रहता है। जैसे टेबल, कुर्सी, बक्सा आदि। ये वस्तुएं तब तक नहीं हटती जब तक उसे हटाया न जाए।
गति की अवस्था में वस्तु गतिशील स्थिति में होती है। इसमें बाहरी बल वस्तु को विरामावस्था में लाने के लिए किया जाता है। जैसे ट्रेन या बस में उसकी गति के अनुसार व्यक्ति भी आगे की ओर बढ़ता है, लेकिन अचानक ब्रेक लगने पर व्यक्ति आगे झुक जाता है। क्योंकि व्यक्ति के ऊपर वाले भाग की गति गाड़ी की गति जैसी बनी रहती है। लेकिन बाकी का भाग रुक जाता है, जिससे गति की अवस्था के कारण व्यक्ति का ऊपर का भाग आगे की ओर झुक जाता है।
न्यूटन के गति के प्रथम नियम के उदाहरण
- फर्श पर रखे मेज को धक्का देने पर वह अपना स्थान तब तक परिवर्तित करती रहती है, जब तक उसे धक्का दिया जाता है। क्योंकि मेज पहले विरामावस्था में थी। धक्का देने वाला उस पर बाहरी बल लगा रहा है। इसलिए मेज का स्थान परिवर्तित हुआ।
- हवा के कारण पेड़ से पत्ते और फूल झड़ते हैं। इसमें हवा बाहरी बल का कार्य करती है।
न्यूटन की गति का दूसरा नियम (गति का नियम) – Newton’s laws
सर आइजैक न्यूटन की गति का दूसरा नियम को संवेग का नियम (Law of Momentum) भी कहा जाता है। इस नियम के अंतर्गत हमें बल के परिमाण का बोध होता है। इस नियम को समझने से पहले आवेग के बारे में समझना आवश्यक है। आवेग का अर्थ संवेग में परिवर्तन होता है। जैसा कि हम जानते हैं किसी भी गतिशील वस्तु को अगर हम रोकने का प्रयास करते हैं, तो हमें धक्का का अनुभव होता है वस्तु जितनी ज्यादा गति में होगी उतना ज्यादा धक्का का आभास होगा।
वस्तु के संवेग में परिवर्तन की दर वस्तु पर लगाए गए बल के समानुपाती होता है। संवेग में परिवर्तन की दिशा भी वही होती है जो बल की दिशा होती है।
न्यूटन के गति के दूसरे नियम के उदाहरण
बंदूक की गोली से तीव्र आघात, गोली के तीव्र वेग के कारण होता है।
फुटबॉल को किक करने पर बॉल बहुत दूर पहुंच जाती है, लेकिन किसी लोहे की बॉल को मारने पर उतनी दूर नहीं पहुंच पाती। अर्थात यदि हमें दो वस्तु को समान वेग उत्पन्न करना है तो उस विशेष वस्तु में अधिक बल लगाना पड़ेगा। मतलब लोहे की बॉल और फुटबॉल में समान उत्पन्न करने के लिए लोहे की बॉल में फुटबॉल की तुलना में अधिक बल लगाना पड़ेगा।
इस तरह संवेग वस्तु के द्रव्यमान और वेग पर निहित है।
संवेग = द्रव्यमान * वेग
उदाहरण जब कोई व्यक्ति ऊंचाई से फर्श पर कूदता है तो व्यक्ति को चोट लग जाती है। क्योंकि कूदने पर व्यक्ति का वेग तुरंत शून्य हो जाता है। लेकिन वही व्यक्ति उतनी ही ऊंचाई से रेत पर कूदता है तो चोट कम या नहीं लगती है। क्योंकि पैर रेत में धसने से व्यक्ति का वेग धीरे-धीरे परिवर्तित होता है।
न्यूटन की गति का तीसरा नियम (क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम) – Newton’s laws
सर आइज़क न्यूटन की गति का तीसरा नियम को क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम भी कहते हैं। न्यूटन की गति का तीसरा नियम के अनुसार प्रत्येक क्रिया के बराबर और विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। दूसरी भाषा में कहें तो वस्तु को जितनी बलपूर्वक से खींचते हैं, वह वस्तु हमें अपनी ओर उतनी ही बल से खींचती है, बस दिशा विपरीत होती है।
न्यूटन के गति के तीसरे नियम के उदाहरण
बच्चे स्कूल के बैग को अपने कंधे पर रखता है। जितनी भारी बैग होती है उसे संभालने के लिए भी बच्चे को उतना ही बल लगाना पड़ता है।
किसी बॉल को जितनी जोर से दीवार पर मारे तो वह बॉल उतनी ही बल से वापस आती है।
A simple proof of Newton’s three laws cannot be given. But it can be verified. The calculations made on the basis of this prove to be correct, so we take them as an axiom for themselves. (न्यूटन के तीनों नियमों का साधारण प्रमाण नहीं दिया जा सकता है। लेकिन इसका सत्यापन किया जा सकता है। इसके आधार पर की गई गणनाएँ ठीक सिद्ध होती है इसलिए हम इन्हें स्वयं सिद्धि (Axiom) मान लेते हैं।)
Objective Question Answer for Newton’s Laws
संवेग का नियम
प्रथम नियम
क्रिया प्रतिक्रिया का नियम
न्यूटन के दूसरे नियम से
न्यूटन के प्रथम नियम
क्रिया प्रतिक्रिया का नियम
न्यूटन के द्वितीय नियम
यह भी पढ़ें
- Who was Thomas Alva Edison?
- What is the importance of universal law of gravitation?
- Ohm’s law with diagram and formula